Shahid Kapoor Movie Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से पहले आपको खूबियों के बारे में बताते हैं।
Shahid Kapoor Movie Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साटेड हैं क्योंकि शाहिद की आखिरी फिल्म भी काफी हिट साबित हुई थी। अपनी इस अपकमिंग फिल्म में शाहिद एक्शन अवतार में एक बार फिर फैंस के सामने आ रहे हैं, हालांकि फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद शाहिद के लुक को देखकर लगता है कि ‘कबीर सिंह’ को ही पुलिस की वर्दी पहना दी गई है लेकिन सच कहें तो ऐसा नहीं है। फिल्म के ट्रेलर में धांसू डायलॉग्स हैं जो फिल्म देखने पर आपको मजबूर कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं उन डायलॉग्स के बारे में, जो शाहिद की फिल्म को कबीर सिंह से अलग बना रहे हैं।
फिल्म देवा के धांसू डायलॉग्स
1 माना हमारे ही एक फंक्शन में घुसकर हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया। अब हमारी बारी है।
2 ये जो तेरा गुस्सा है ना…डर है तेरा।
3 आर्टिकल छपा है तुम्हारे बारे में, पुलिस या माफिया। आई एम माफिया…
4 अब हम घुसेंगे हर उस गली में, हर उस एरिया में, हर उस सिस्टम में जिसको हमने खुला छोड़ा हुआ है।
एक्शन अवतार में शाहिद की वापसी
फिल्म में शाहिद कपूर एक बार फिर अपने कबीर सिंह वाले लुक और अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहिद का लुक हालांकि इस फिल्म में पुलिसवाले का है लेकिन उन्हें एक्शन अवतार में पसंद करने वालों के लिए ये राहत की बात है। अब तक अपने रोमांटिक अंदाज से भी वैसे तो शाहिद अपने फैंस को काफी इंप्रेस कर चुके हैं, लेकिन फिल्म कबीर सिंह के बाद उनके एक्शन और मार-धाड़ वाले अवतार को तो हर किसी ने पसंद किया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal