Tuesday , October 29 2024

यूपी में नए कोरोना केस की संख्या में गिरावट : 31 जनवरी तक 75% लोगों को दूसरी डोज लगाना लक्ष्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है। एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है।

पुलिस को मिली कामयाबी : 40 लीटर देशी शराब और 100 लीटर लहन बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

24 घंटों में हुए 1 लाख 93 हजार टेस्ट

यूपी में विगत 24 घंटों में 01 लाख 93 हजार 419 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 8901 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16,786 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 72 हजार 393 है

वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 72 हजार 393 है। इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं। एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है।

गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है… जानें आज का पंचांग

थ्री टी की नीति से मिल रहा लाभ

सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 के साथ बैठक कर कहा कि, कोविड से बचाव की हमारी ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है।

अब तक इतने लोगों ने ली वैक्सीन की डोज

समस्त प्रदेशवासियों को कोविड टीकाकवर उपलब्ध कराने का हमारा महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। 25 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.58% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 66.87% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

Uttarakhand : भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, रुद्रपुर विधायक का कटा टिकट

31 जनवरी तक 75% लोगों को दूसरी डोज लगाना लक्ष्य

31 जनवरी तक 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान से पहले हर प्रदेशवासी को टीके का सुरक्षा कवर जरूर मिल जाए।

15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 85 लाख 21 हजार से अधिक यानी 61℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है।

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा कल : पदाधिकारियों संग बैठक और घर-घर करेंगे जनसम्पर्क

73% लोगों को मिली प्री-कॉशन डोज

इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 73% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। यह स्थिति संतोषजनक है। टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …