Champions Trophy 2025 IND vs NZ: टीम इंडिया का अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस मैच से भारतीय टीम के मैच विनर खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है।
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: टीम इंडिया अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मैच खेल चुकी है। दोनों ही मैचों में जीत हासिल करके टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। अब रोहित एंड कंपनी का अगल मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस मैच से टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी को आराम देने की बात हो रही है। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डैरेन गॉफ ने अपना सुझाव दिया है।
शमी को मिले आराम
न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे लीग मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने कहा कि “उन्हें शायद उसे आराम देना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें आत्मविश्वास मिला है। जब आपके पास ऐसी बल्लेबाजी लाइनअप हो, तो आप किसी और को लाने का जोखिम उठा सकते हैं, दुबई में एक और स्पिनर लाएं।” बता दें, टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है ऐसे में न्यूजीलैंड के साथ होने वाला मैच महज एक ओपचारिक होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दे सकते हैं
पाकिस्तान के खिलाफ परेशानी में दिखे थे शमी
लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है। बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले मैच में शमी ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, इस मैच में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। इसके पाकिस्तान के खिलाफ शमी की गेंदबाजी ठीकठाक रही थी। इस मैच में शमी ने 8 ओवर में 43 रन खर्च किए थे, हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिला था।
इसके अलावा मैच की शुरुआत में ही शमी को थोड़ा दिक्कत में भी देखा गया था, जिसके चलते उनको कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच से शमी को आराम दिया जाता है या नहीं?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal