Tuesday , December 17 2024

Corona Virus: देश में एक्टिव केसों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटों में 24 हजार 354 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार 354 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 234 लोगों की मौत हो गई.

देश में एक्टिव केस की संख्या घटी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 73 हजार 889 हो गए हैं.

राहुल गांधी ने ‘बापू’ को दी श्रद्धांजलि, मोदी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

अबतक 4 लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है.

वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 हो गया है.

गांधी जयंती: राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 29 हजार 258 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 19 लाख 94 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

केरल में 13,834 नए मामले दर्ज, 95 मरीजों की मौत

बता दें कि, देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 834 नए मामले सामने आए है.

आज का पंचांग और राशिफल : ये राशि वाले रहे सावधान, जानिए कैसा बीतेगा शनिवार ?

केरल में कोरोना से हुई अबतक इतनी मौतें

जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,94,719 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 95 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 25,182 हो गई है.

राज्य में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,42,499 है, जिसमें से केवल 11.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- अगर बैलेट पेपर से कराया जाएगा चुनाव.. तो जीतेगी सपा

Check Also

हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट

Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गांदरबल के …