Friday , December 5 2025

संसद के 402 स्टाफ सदस्यों को कोरोना, आइसोलेशन में हैं कई अधिकारी

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में अब कोरोना विस्फोट हुआ है. जानकारी के अनुसार, संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बीती 6 और 7 जनवरी के बीच संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कोरोना से ठीक होकर काम पर लौटे केजरीवाल, कहा- स्थिति गंभीर है लेकिन घबराएं नहीं

402 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संसद के बजट सत्र से पहले, 400 से ज्यादी संसद स्टाफ सदस्यों का COVID-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है. अधिकारियों ने बताया कि 4 से 8 जनवरी के बीच संसद के 1,409 कर्मचारियों में से 402 स्टाफ सदस्यों को कोरोना हुआ. जिसके बाद उनके सैंपल को जीनोम स्विकेंसिंग के लिए भेजे गए.

कई अधिकारी हैं आइसोलेशन में

जानकारी के अनुसार, लोक सभा के 200, राज्य सभा के 69 और 133 संबद्ध कर्मचारियों को कोरोना हुआ है. इन कर्मचारियों को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है. इन सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले  लोक सभा और राज्य सभा के कई अधिकारी भी आइसोलेशन में हैं.

देश में बढ़ते कोरोना के बीच आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …