Wednesday , June 26 2024

देश में गिरा कोरोना ग्राफ : पांच दिनों बाद मिले 30 हजार से कम नए मामले

नई दिल्ली। आज देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. पांच दिनों बाद 30 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं.

मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए क्या है खास, जानिए आज का राशिफल और पंचांग

पिछले 24 घंटे में 26,115 नए मामले

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 26,115 नए कोरोना केस आए और 252 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.

24 घंटे में 34,469 लोग ठीक भी हुए

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में देश में 34,469 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8,606 एक्टिव केस कम हो गए.

अखिलेश ने शायराना अंदाज में योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 35 लाख 4 हजार 534
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 27 लाख 49 हजार 574
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 18 हजार 181
कुल मौत- चार लाख 45 हजार 385
कुल टीकाकरण- 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार डोज दी गई

देश में रिकवरी रेट 97.72 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.72 फीसदी है. एक्टिव केस 0.95 फीसदी हैं.

2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी ओवैसी की पार्टी

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 8वें स्थान पर

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

अब तक इतने लोग हुए संक्रमित

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 4 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है.

21 सितम्बर से पितृपक्ष आरम्भ, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 49 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 9 हजार 575 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

अब तक इतने करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 सितंबर तक देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 96.46 लाख टीके लगाए गए.

Live Updates: सीएम योगी ने किए महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन, कहा- समाज के लिए अपूरणीय क्षति

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक करीब 55.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल राज्य में अभी भी सबसे ज्यादा मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,692 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45 लाख 24 हजार 185 जबकि मरने वालों की संख्या 23,683 हो गयी है.

सीएम योगी ने जौनपुर को दी सौगात : 1.64 अरब की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास, विपक्ष पर बोला हमला

प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने वाले लेागों की संख्या 22,223 थी जिसके बाद में राज्य अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 43,32,897 पर पहुंच चुकी है. नए मामलों में 64 संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी हैं.

Check Also

रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की तस्करी में शामिल आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके भारत में रोहिंग्या …