Friday , December 5 2025

Kannauj: संविदा बिजलीकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत, घर पहुंचने के कुछ घंटों बाद बिगड़ी तबीयत — परिजनों ने जताई शंका

कन्नौज/छिबरामऊ:
शहर के मोहल्ला सराफान में उस समय मातम छा गया जब देर रात विद्युत वितरण उपखंड छिबरामऊ में कार्यरत संविदा बिजलीकर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी मौत को संदिग्ध बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सराफान निवासी हाशिम सिद्दीकी उर्फ लल्ला, जो दीपकपुर फीडर पर लाइनमैन के पद पर तैनात थे, शुक्रवार रात ड्यूटी से घर लौटे थे। उनके पुत्र ताहिर सिद्दीकी ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे पिता घर पहुंचे तो मां ने उन्हें खाना खाने के लिए कहा। इस पर हाशिम ने जवाब दिया कि वह पहले ही बिजलीघर में अपने साथियों के साथ खाना खाकर आ चुके हैं। इतना कहकर वह अपने कमरे में जाकर लेट गए।

परिजनों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे हाशिम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। परिवारजन उन्हें तत्काल सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने पर मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे परिवार को शक हुआ कि मौत सामान्य नहीं है।

मृतक के पुत्र ताहिर ने बताया कि पिता पूरी तरह स्वस्थ थे और ड्यूटी से रोज की तरह घर लौटे थे। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को हिला दिया है। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाशिम सिद्दीकी एक मेहनती और ईमानदार कर्मचारी थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। परिजन और रिश्तेदार घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं, वहीं पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …