लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार कौड़ियों के भाव सरकारी संपत्तियां बेच रही है।
त्योहारी सीजन से पहले गुजरात सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 11% का इजाफा
निजीकरण से आरक्षण पूरी तरह खत्म हो जाएगा
इससे सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ होगा। निजीकरण से आरक्षण पूरी तरह खत्म हो जाएगा। कांग्रेस इसके खिलाफ है।
20 से ज्यादा संपत्तियों को बेच दिया
उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने पूरे देश में 12 मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाली 20 से ज्यादा संपत्तियों को बेच दिया है। यहां तक कि स्टेडियम तक को बेचा जा रहा है।
देश में 31,222 नए कोरोना केस मिले, एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम
निजीकरण हमने भी किया पर इस तरह नहीं
कांग्रेस ने खेल के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया सरकार उसे निजी हाथों में दे रही है। उन्होंने कहा कि, निजीकरण हमने भी किया पर इस तरह नहीं।
देश बर्बाद हो रहा है
उन्होंने कहा कि, मॉनिटाइजेशन और डीमॉनिटाइजेशन नरेंद्र मोदी के दो जुड़वा बच्चे हैं। इनसे देश में आतंक का माहौल है। देश बर्बाद हो रहा है।
कनाडा में ‘Calgary Stampede’ कार्निवल की धूम, हजारों लोगों ने उठाया लुत्फ
पीएम मोदी कहते हैं कि, इनसे प्राप्त होने वाले धन का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में करेंगे। यह पूरी तरह झूठ है।
हाइवे का निजीकरण किया जा रहा
उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। हाइवे का निजीकरण किया जा रहा है। दिल्ली प्रयागराज रेल लाइन का निजीकरण इसलिए किया गया क्योंकि यहां सबसे ज्यादा यात्री हैं।
जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रह नक्षत्रों की चाल, किस राशि का कैसा बीतेगा मंगलवार ?
उन्होंने कहा कि, रेलवे के तहत बेची जाने वाली जमीनें राज्य सरकारों की हैं लेकिन राज्य सरकारों से कोई राय नहीं ली गई है।