लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर कल पहले चरण का मतदान होना है। वहीं सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ की फोटो ट्वीट कर कहा कि, पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है॥
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला : कहा- यही है लाल टोपी के काले कारनामे
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal