लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से ही हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी कतारें लग गई है। भक्तों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी भक्तों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दींं।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘श्री हनुमान जयंती’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो। ॐ हनुमते नमः…।’

Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal