लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ0 प्रमोद सावंत जी को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई दी है।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी शुभकामनाएं, कही ये बात ?
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि जिस प्रकार डॉ0 प्रमोद सावंत जी का प्रथम कार्यकाल अत्यन्त सफल रहा है, उसी प्रकार गोवा आगे भी उनके नेतृत्व में निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर निमंत्रित किए जाने पर धन्यवाद
मुख्यमंत्री जी ने गोवा मंत्रिमण्डल के 28 मार्च, 2022 के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर निमंत्रित किए जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी हार्दिक इच्छा इस शपथ ग्रहण समारोह में अवश्य सम्मिलित होने की थी।
अखिल भारतीय कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय आरसी चौहान की बरसी, श्रद्धांजलि अर्पित की
उन्होंने कहा कि, दिनांक 28 मार्च, 2022 से उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र आहूत किया गया है, जिसमें अध्यक्ष, विधान सभा का चुनाव होना है। नेता सदन के रूप में मुख्यमंत्री की उपस्थिति आवश्यक होने के कारण उन्हें खेद है कि वह चाहकर भी इस शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal