बदायूं जनपद के गांव सुखौरा में एक युवक की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। उसकी मां लक्ष्मी ने बेटे को मुस्लिम रिवाज से दफनाने की जिद पकड़ ली। भाई-बहनों के समझाने के बाद मां मान गई। इसके बाद बृहस्पतिवार को हिंदू रीति-रिवाज से संजू का अंतिम संस्कार किया गया। 
बदायूं के दातागंज क्षेत्र में 30 साल पहले शादी कर हिंदू बनी महिला अपने साथ जिस बेटे को लेकर आई थी। बुधवार को उसकी मौत हो गई। इसके अंतिम संस्कार को लेकर उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया। जब मां ने उसका अंतिम संस्कार मुस्लिम रिवाज से करने का एलान कर दिया। गांव वालों ने एतराज किया तो पुलिस ने रातभर लाश को पहरे में रखा। बृहस्पतिवार सुबह को मृतक के सभी बहन भाई आ गए तब कहीं रजामंदी हुई और फिर हिंदू रीति-रिवाज से ही उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal