रायबरेली। सलोन क्षेत्र में शुक्रवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद रायबरेली के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सलोन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिषद ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मौर्य समाज के कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए ब्राह्मण समाज की बहू-बेटियों को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ऐसे तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर पांडे, जिला संयोजक श्यामसुंदर त्रिपाठी, जिला महासचिव सत्यम तिवारी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
बाईट – श्यामसुंदर त्रिपाठी
“लगातार सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज की बहू-बेटियों को अपमानित करने वाली अभद्र पोस्ट डाली जा रही है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई हो, वरना समाज चुप नहीं बैठेगा।”
बाईट – उमाशंकर पांडे
“हमारा संगठन साफ कहना चाहता है कि यह मामला केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है बल्कि इससे समाज में आपसी वैमनस्यता फैल रही है। अगर दोषियों को सजा नहीं मिली तो हमें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।”
ब्राह्मण समाज की इस कड़ी नाराजगी को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और ज्ञापन को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal