Friday , December 5 2025

हाईटेंशन तार गिरा, चाय की गुमटी जलकर राख — चकदह खास में बड़ा हादसा

मनीराम गुप्ता की गुमटी जलकर खाक, ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ठहराया जिम्मेदार

महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकदह खास गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के मुख्य मार्ग पर गुज़र रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। तार सीधे सड़क किनारे स्थित मनीराम गुप्ता की चाय गुमटी पर जा गिरा, जिसके चलते गुमटी में देखते ही देखते आग भड़क उठी।

आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान—चूल्हा, बर्तन, मेज़-कुर्सियाँ, राशन और अन्य आवश्यक सामग्री—कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसपास मौजूद लोगों को तुरंत दूर हटना पड़ा। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान पूरी तरह नष्ट हो गई।

रोज़गार पर संकट, पीड़ित परिवार परेशान
चाय की यह छोटी-सी दुकान ही मनीराम गुप्ता और उनके परिवार का मुख्य आजीविका स्रोत थी। दुकान जल जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। मनीराम का कहना है कि उन्होंने वर्षों की मेहनत से यह गुमटी खड़ी की थी, जिसकी एक झलक तक अब नहीं बची।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
गांववासियों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन पिछले कई महीनों से जर्जर स्थिति में थी। ग्रामीणों ने कई बार विभाग का ध्यान इस ओर दिलाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ और बड़ा नुकसान हुआ। लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह यदि भीड़ अधिक होती तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

पुलिस पहुंची मौके पर, कारणों की जांच जारी
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों और बिजली विभाग के कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में तार के पुराने होने व ढीला रहने की आशंका जताई गई है।
जांच जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हादसे भविष्य में न हों।

Check Also

नेपाल सीमा पर रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सतर्कता बढ़ी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

ChatGPT said: ब्रेकिंग – महाराजगंज महाराजगंज ज़िले में नेपाल सीमा के पास रोहिंग्या और बांग्लादेशी …