Friday , December 5 2025

Central University हरियाणा में आज ही कर दें इस पद पर आवेदन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को फैकल्टी के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है। यदि आपके पास संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए फॉर्म  भर सकते है। अनुभवी उम्मीदवारो को विभाग चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान करने वाले है।

कितनी मिलेगी तनख्वाह-

फैकल्टी – नियमानुसार

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- फैकल्टी

कुल पद  – 3

अंतिम तिथि– 31-8-2022

स्थान- हरियाणा

आयु सीमा-  उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी ।

वेतन-  115000 /-

योग्यता- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।

इस तरह करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …