CBSE Results 2025 LIVE Updates: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का 42 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। बोर्ड ने आज 13 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया है।
BSE Results 2025 LIVE Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज 13 मई को रिजल्ट जारी हुए हैं। पिछले साल भी 13 मई को रिजल्ट आए थे। 10वीं का रिजल्ट कब आएगा? बोर्ड की ओर से इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर और उमंग ऐप से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
कब हुए थे एग्जाम?
बता दें कि 15 फरवरी 2025 को 12वीं के एग्जाम शुरू हुए थे, जो 4 अप्रैल तक चले थे। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हुई थीं। साल 2024 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2238827 छात्रों ने दी थी। इनमें से 2095467 छात्र पास हुए थे, जिनकी प्रतिशतता 93.60% छात्र पास हुए। 12वीं के एग्जाम में 1621224 छात्रों ने दिए थे, जिनमें से 1426420 (87.98%) बच्चे पास हुए थे। 7330 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर 19299 स्कूलों के छात्रों ने एग्जाम दिया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal