बुलंदशहर से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है, जहाँ पुलिस ने एक लापता बच्चे को मात्र 8 घंटे के भीतर दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र से सुरक्षित बरामद कर लिया।

बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों में डर और दहशत का माहौल था, लेकिन बुलंदशहर पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता ने मामले को बेहद कम समय में सुलझा दिया।
मामला थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बच्चा घर से नाराज होकर अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने बताया कि पिता की डांट से परेशान होकर वह चुपचाप घर से निकल गया और सीधे दिल्ली की ओर चला गया। जब काफी देर तक बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने थाना पुलिस को तत्काल सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना खुर्जा नगर पुलिस हरकत में आ गई और बच्चे की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने अपने स्तर पर 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बच्चे की लोकेशन का प्रारंभिक सुराग मिला। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस और तकनीकी मदद का सहारा लिया और बच्चे की संभावित मूवमेंट का पूरा ट्रैक खींचा।
तकनीकी विश्लेषण में पता चला कि बच्चा दिल्ली की ओर जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए दिल्ली पुलिस के सहयोग से करोल बाग इलाके में बच्चे को सकुशल पकड़ लिया। बच्चे को बरामद करते ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और बच्चा सुरक्षित बुलंदशहर लाया गया।
बच्चे के पिता कृष्णा शर्मा ने भावुक होकर पुलिस का आभार जताया और बताया कि उनका बच्चा बिना बताए कहीं भी चला जाता था, लेकिन इस बार डर इतना बढ़ गया था कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी थी। उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को “जीवन बचाने जैसा” बताया।
एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने अत्यंत संवेदनशीलता और तेजी दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित ढूंढ निकाला। उन्होंने कहा—
“लापता बच्चों के मामलों में हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है। हमारी टीम ने तकनीक और मैदानी कार्रवाई का सही मिश्रण करके बच्चे को सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई है।”
एसएसपी ने यह भी कहा कि जिले में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में पुलिस पूरी गंभीरता के साथ काम करती है।
इस सफल ऑपरेशन के बाद परिजन बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस की पेशेवर क्षमता और समय रहते कार्रवाई ने साबित कर दिया कि सही दिशा और तकनीक के साथ किसी भी मुश्किल मामले को हल किया जा सकता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal