Friday , December 5 2025

बुलंदशहर: नामी जूलरी शॉप से नैकलैस चोरी करने वाले ब्लफ मास्टर दंपति जयपुर से गिरफ्तार, कई शहरों में किए वारदातों का खुलासा

बुलंदशहर। पुलिस विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जयपुर से ब्लफ मास्टर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हाल ही में बुलंदशहर में एक नामी जूलरी शॉप से लाखों रुपये के नैकलैस चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी दंपति ने जुएलरी की दुनिया में अपनी शातिर चालों से कई शहरों में कई मामलों को अंजाम दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी दंपति गहने देखने के बहाने बड़े और प्रसिद्ध जूलरी शॉप्स में प्रवेश करते थे। वहां स्टाफ की नजर हटते ही वे पल भर में लाखों रुपये के गहनों को हाथ साफ कर लेते थे। इस शातिर खेल में उनका मकसद ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश करना और मौका पाते ही चोरी करना था।

गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ है कि ये दंपति केवल बुलंदशहर तक सीमित नहीं थे। इनके खिलाफ मुंबई, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में चोरी की घटनाओं के केस दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गुजरात के रहने वाले ये आरोपी दंपति लगातार विभिन्न शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।

बुलंदशहर नगर कोतवाली द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई लंबित घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही और भी मामलों में कार्रवाई की जाएगी।

बाइट:
ऋजुल, ASP/सीओ सिटी बुलंदशहर ने कहा, “हमारी टीम की सतर्कता और सर्विलांस की मदद से आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से शहर में सुरक्षा और जनता का विश्वास मजबूत होगा।”

इस गिरफ्तारी से यह संदेश जाता है कि अपराध चाहे कितनी भी शातिराना चालों से किया जाए, कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …