ब्रेकिंग न्यूज़ – बुलंदशहर
रिपोर्टर: दीपक पंडित, बुलंदशहर (उ.प्र.)
बुलंदशहर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है… थाना खुर्जा नगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो शादी का झांसा देकर घरों में घुसता था और दुल्हन के जरिए नगदी-ज्वेलरी चोरी कर लेता था।
इस गैंग में शामिल महिला को दुल्हन बनाकर अलग-अलग घरों में भेजा जाता था। शादी की बातचीत और रिश्ता तय करने के बहाने ये लोग पहले परिवार का भरोसा जीतते थे और मौका मिलते ही घर में रखी कीमती ज्वेलरी, पाजेब, कैश और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो जाते थे।
पुलिस की कार्रवाई
थाना खुर्जा नगर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि “शादी के नाम पर एक महिला व उसके साथी परिवारों को धोखा देकर सामान लेकर फरार हो रहे हैं।”
पुलिस ने टीम लगाई, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से गैंग को ट्रेस किया…
और आज बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी—
-
सिमरन (मुख्य आरोपी, फर्जी दुल्हन तैयार करने वाली)
-
धर्मेंद्र (साथी)
-
मोहित (साथी)
बरामद सामान—
-
एक जोड़ी पाजेब
-
₹5,490 नकद
-
एक फर्जी आधार कार्ड
-
अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज
पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मुख्य दुल्हन फरार, तलाश तेज
पुलिस ने बताया कि शादी का झांसा देकर घरों में चोरी करने वाली मुख्य दुल्हन अभी भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए कई टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस का कहना है कि यह गैंग पहले भी कई जिलों में सक्रिय रहा है और अन्य वारदातों की जांच भी की जा रही है।
थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला थाना खुर्जा नगर क्षेत्र का है जहां इस गैंग ने कई परिवारों को अपने झांसे में लेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।
बाइट— सीओ खुर्जा, पूर्णिमा सिंह
(यहाँ आप अपनी वीडियो/ऑडियो बाइट जोड़ सकते हैं)
सीओ पूर्णिमा सिंह के मुताबिक:
“आरोपियों ने बड़ी ही चालाकी से परिवारों को धोखा दिया। शादी के नाम पर विश्वास जीतकर घरों में चोरी की जाती थी। गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार महिला की तलाश जारी है। जल्द ही पूरी गैंग व्यवस्था का पर्दाफाश किया जाएगा।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal