Friday , December 5 2025

Budget 2025 Live: इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

Union Budget 2025 Live News Updates: वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है।

Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। 12 लाख तक की इनकम को उन्होंने टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स रिजीम के तहत किया गया है। साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स डिडेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। उसे 12 लाख सालाना की कमाई पर कोई टैक्स नहीं होगा। वित्त मंत्री ने ओल्ड टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया है।

कितनी कमाई टैक्स में फायदा
8 लाख रुपये 30 हजार रुपये
9 लाख रुपये 40 हजार रुपये
10 लाख रुपये 50 हजार रुपये
11 लाख रुपये 65 हजार रुपये
12 लाख रुपये 80 हजार रुपये
18 लाख रुपये 70 हजार रुपये
20 लाख रुपये 90 हजार रुपये
25 लाख रुपये 1 लाख 10 हजार रुपये

टैक्स देनदारी होगी कम 

सरकार का कहना है कि अगर आपकी आय 10 लाख रुपये है, तो आपको 50,000 रुपये का टैक्स बेनिफिट मिलेगा। वहीं, अगर आपकी आय 25 लाख रुपये है, तो आपको 1.10 लाख का फायदा होगा। इस फैसले से लोगों की टैक्स देनदारी कम होगी और वे ज्यादा पैसे बचा पाएंगे। नई टैक्स व्यवस्था को अपनाने से कई लोगों को पुरानी व्यवस्था के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

ये भी जानें नई टैक्स रिजीम कितना बदला

आय (₹ लाख में) पुराना टैक्स स्लैब (%)
नया टैक्स स्लैब (%)
0-3 0% 0%
3-6 5% 0%
6-9 10% 5%
9-12 15% 10%
12-15 20% 15%
15-18 30% 20%
18-21 30% 25%
21-24 30% 30%
24 से ज्यादा 30% 30%

यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News: कंकाल के DNA टेस्ट से छात्रा का कातिल बेनकाब, शिक्षक निकला भक्षक

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …