Saturday , December 13 2025

Police Encounter-बदायूं में लंगड़ा ऑपरेशन के तहत वांछित लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदायूं: लंगड़ा ऑपरेशन के तहत वांछित लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदायूं में पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे लंगड़ा ऑपरेशन के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मूसाझाग और बिसौली क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से लूट का माल, अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट की घटना में वांछित आरोपी क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।

घायल आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से लूट का माल बरामद किया है, साथ ही एक अवैध तमंचा और कारतूस भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आपराधिक घटनाओं और उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा। लंगड़ा ऑपरेशन के तहत की गई इस कार्रवाई को बदायूं पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।

Check Also

हरदोई से बड़ी खबर: एम्बुलेंस नहीं मिली, ई-रिक्शा पर हुआ प्रसव — अस्पताल में भी नहीं मिला स्ट्रेचर, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

रिपोर्टर – आशीष गुप्ता / हरदोई हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर …