Saturday , December 6 2025

BSNL का सबसे किफायती प्लान; Jio और Airtel की छुट्टी! 5 रुपये डेली से कम कीमत पर मिलेगा सबकुछ

BSNL Prepaid Plan: BSNL अपने कस्टमर्स को 897 रुपये वाला प्लान देता है, जिसमें 180 दिनों की वैधता, 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। सिर्फ 4.9 रुपये/दिन की लागत पर यह Jio और Airtel के मुकाबले सबसे किफायती प्लान में से एक है।

BSNL Prepaid Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देशभर में अपनी 4G सेवाओं का विस्तार कर रहा है। इसके लिए कंपनी लगातार काम कर रही है और इसने इस साल के पहले छह महीनों में 1,00,000 नए मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे वह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे सके। इसके साथ ही BSNL 5G सर्विस का टेस्टिंग भी कर रहा है। अच्छी बात ये है कि अब तक 65,000 से अधिक 4G टावर चालू हो चुके हैं, जिससे यूजर्स को सस्ती और बेहतरीन टेलीकॉम सेवाएं मिल रही हैं।

BSNL का फेमस प्लान

BSNL अपने कंज्यूमर्स के लिए कई किफायती प्रीपेड प्लान्स लाता है, जिनमें से 897 रुपये वाला प्लान सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा देता है। इस प्लान में यूजर्स को 90GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसे किसी भी समय उपयोग किया जा सकता है।

यह प्लान दिल्ली और मुंबई में MTNL नेटवर्क पर भी मुफ्त रोमिंग की सुविधा देता है। इसके अलावा आपको BiTV ऐप पर 450+ लाइव टीवी चैनलों का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है। ये कंपनी का वैल्यू फॉर मनी प्लान है, जिसके लिए आपको डेली सिर्फ 4.9 रुपये का ही खर्च लगता है।

BSNL के अन्य नए प्रीपेड प्लान्स

BSNL ने हाल ही में TRAI के गाइडलाइन के तहत दो नए अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान भी लॉन्च किए हैं, जो केवल कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें डेटा शामिल नहीं है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो केवल वॉयस कॉलिंग सेवाएं चाहते हैं और डेटा की जरूरत नहीं है।

Jio और Airtel से है बेस्ट

BSNL की 180-दिन वैलिडिटी के समान ही Vodafone Idea भी ऐसा एक प्लान लाता है, क्योंकि Jio और Airtel इस कैटेगरी में कोई प्लान नहीं देते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …