दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार हादसे में जान गंवाने वाले भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत उपसचिव नवजोत की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह पास के अस्पताल ले जाने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी। कार पलटने से आरोपी महिला और पति भी हो घायल गए थे।
राजधानी दिल्ली में बीएमडब्लू कार हादसे में घायल भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत उप सचिव नवजोत सिंह को पास के अस्पताल ले जाने की उनकी पत्नी की गुहार नहीं सुनी गई। कार सवार अपनी ही धुन में लहूलुहान हालत में नवजोत को करीब 20 किमी दूर मुखर्जी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल ले गए। अगर उन्हें प्राथमिक उपचार समय से मिल जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। यह आरोप नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने कार चला रही महिला गगनप्रीत कौर पर लगाए।संदीप कौर ने बताया कि वह अपने पति नवजोत सिंह और बेटा 21 साल के नवनूर के साथ प्रताप नगर जेल रोड में रहते थे। वह द्वारका के वेंक्टेश्वर स्कूल में शिक्षिका हैं। पति नवजोत सिंह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे।
ये खबर भी पढे – “BMW ने मारी टक्कर, बाइक बस से टकराई; डिप्टी सेक्रेटरी की मौत, चश्मदीद ने सुनाई घटना”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal