Friday , December 5 2025

भाजपा का सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन, सीएम योगी बोले- 2017 से पहले बहन-बेटियां, किसान-नौजवान सब तबाह थे

लखनऊ, विभु त्रिपाठी। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं सीएम योगी ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया.

मिशन-2022 : दो दिवसीय यूपी दौरे पर अमित शाह, उत्तर प्रदेश की चुनावी नब्ज टटोलेंगे

बाबूजी ने अपना जीवन देश और धर्म के प्रति समर्पित किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि, स्व.बाबूजी कल्याण सिंह जी के अंतिम संस्कार ब्रह्मभोज में मुझे जाने का अवसर मिला, लोकनेता कैसा होता है तो ये बाबूजी के लिए उमड़े जनसैलाब से पता चलता है. उन्होंने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन देश और धर्म के समर्पित कर दिया.

एटा में मेडिकल कॉलेज बाबूजी का सपना था

उन्होंने कहा कि, वीरांगना अवंतीबाई जी की भी चर्चा होती है. कल 9 मेडिकल कॉलेज में से एक उनके नाम पर भी हुआ. ये राजू भइया के कहने पर ही हुआ. एटा में कोई मेडिकल कॉलेज सोच नहीं सकता था, लेकिन ये बाबूजी का सपना था.

IPL 2022: आइपीएल की दो नई टीमों की हुई घोषणा, अहमदाबाद और लखनऊ होगी नई टीम

बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम अवंतीबाई के नाम पर रखा

उन्होंने कहा कि, हमने प्रदेश में 3 पीएसी महिला बटालियन में से एक बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम अवंतीबाई के ही नाम पर रखा है. कल्याण सिंह जी अपने परिवार के लिए नहीं देश और धर्म के लिए जिये थे,उनके नाम पर कैंसर अस्पताल का नामकरण हुआ.

दलीय मानसिकता से ऊपर हम काम करते है- सीएम

बुलंदशहर के मेडिकल कॉलेज का नाम भी कल्याण सिंह जी के नाम पर किया जाएगा. देश धर्म के लिए जीने वालों के लिए यही कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर होता है. दलीय मानसिकता से ऊपर हम काम करते है, लेकिन जब कोई आपराधिक प्रवित्ति के लोग काम करते हैं तो वो सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न करते हैं.

गौतमबुद्धनगर में चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की ली गई तलाशी, 2 ऑटो सीज

2017 से पहले बहन बेटियों, किसान नौजवान सब तबाह थे- सीएम

सीएम ने कहा कि, 2017 से पहले यही होता था. बहन बेटियों, किसान नौजवान सब तबाह थे. 2017 में जब हमें प्रदेश की व्यवस्था मिली तो हमें एक जर्जर प्रदेश मिला था. उत्तर प्रदेश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ता गया.

कोरोना काल में स्वयंसेवक संघ और बीजेपी ने काम किया- सीएम

ये सुविधाओं को पहले भी दिया जा सकता है,जब किसी पार्टी की छवि का आंकलन करना हो तो संकट के समय किया जाता है. कोरोना महामारी में या तो स्वयंसेवक संघ काम कर रहा था या फिर प्रदेश सरकार या भाजपा का कार्यकर्ता कर रहा था, बाकी सब आइसोलेशन में चले गए थे.

25 October: दिनभर की बड़ी खबरें

आज सभी जिलों में काम हो रहा है- सीएम योगी

समाजवादी पार्टी और बसपा से पूछा जाना चाहिए कि, उन्होंने अपने कालखंड में क्या किया, आज अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है, बाबूजी ने अलीगढ़ के तालों के लिए उद्योग के लिए काम किये. आज हर जिले के लिए काम हो रहा है, मेरठ के स्पोर्ट्स आइटम, हाथरस की हींग सबके लिए काम हो रहे हैं.

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई

सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई. निवेश आया है. नौजवान की नौकरी लग रही है,पहले नौकरी सिर्फ एक परिवार के लिए था. इसके साथ ही पहले जाति मजहब धर्म देखकर आवास मिलता था,आज 2 करोड़ 61 लाख एक शौचालय दिया जा चुका है.

Uttarakhand : चारधाम की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

देश को परिवार मानकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं- सीएम

गांव में सामुदायिक शौचालय मिल रहा है, निशुल्क बिजली, कोरोना में फ्री राशन सब कुछ मिल रहा है. आज पूरे देश को परिवार मानकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं .

सपा के “मैं आ रहा हूँ” का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता है

पहले होड़ लगता था कि कौन कितने इफ्तार पार्टी दे सकता है. उन्होंने कहा कि, सपा के “मैं आ रहा हूँ” का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता है.

महंत रवींद्र पुरी अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने, महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद से खाली था पद

पहले आस्था को कैद कर लिया जाता था- सीएम

सीएम ने कहा कि, पहले आस्था को कैद कर लिया जाता था. आज आस्था के आगे कोरोना भी पस्त हो गया. हमें देखना होगा पहले के लोग किस मानसिकता के साथ काम करते थे.

सपा की सरकार बनने पर पहला काम हुआ रामजन्मभूमि पर आतंकी हमले करने वालों का मुकदमा वापस हुआ, फिर कोसीकलां का दंगा हुआ. उन्होंने कहा कि, इनके सबके चरित्र को समझने की जरूरत है.

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा उन्नाव के लिए रवाना, लखनऊ में दादा मियां की दरगाह में चढ़ाई चादर

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …