अलीगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने और लगातार कार्रवाई के दावों के बावजूद जमीनों पर कब्जे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ में सामने आया है, जहां भाजपा पार्षद भूमाफियाओं के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
पूरा मामला अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर का है। यहां भाजपा पार्षद का आरोप है कि खैर बाईपास रोड स्थित उनकी जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। जबकि यह मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। पार्षद ने बताया कि विवादित जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध रूप से पेट्रोल पंप भी संचालित करना शुरू कर दिया है।
पार्षद का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी लगातार मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं। पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी जमीन को कब्जामुक्त नहीं कराया गया, तो वे आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
धरने के दौरान भाजपा पार्षद ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि जब प्रदेश सरकार भाजपा के ही जनप्रतिनिधियों की जमीन को भूमाफियाओं से नहीं बचा पा रही, तो आम नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों की कल्पना करना मुश्किल है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल के वर्षों में भूमाफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने से लेकर भूमाफियाओं की संपत्तियों को जब्त करने जैसी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके, प्रदेश के कई जिलों में लगातार इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं, जो सरकार की नीतियों और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भूमाफिया के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे मामलों से कानून व्यवस्था की स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। अब देखना यह होगा कि अलीगढ़ प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है और भाजपा पार्षद की जमीन को कब्जामुक्त कराने में कितनी सफलता मिलती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal