Siwan News: तेजाब कांड से लोग सहम गए। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और तेजाब फेंकने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें। घटना के बाद इलाके में तनाव है। इधर, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।

अस्पताल में चल रहा है इलाज
सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार मोहल्ला रविवार देर शाम हिंसक झड़प का गवाह बना। आपसी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना में तेजाब फेंकने और तलवार से हमला करने की बात सामने आई है, जिसमें दोनों पक्षों से कुल चार लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, पुरानी बाजार निवासी लालबाबू सोनी और रामबाबू सोनी के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर बहस शुरू हुई थी। बहस ने उग्र रूप ले लिया और बात तू-तू, मैं-मैं से होते हुए मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से तेजाब फेंका गया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। साथ ही, दूसरे पक्ष द्वारा तलवार से किए गए हमले में भी दो लोग घायल हो गए।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई
घायलों में एक पक्ष से लालबाबू सोनी एवं आदर्श सोनी तथा दूसरे पक्ष से रामबाबू सोनी और उनकी पत्नी शामिल हैं। सभी को तत्काल महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे दो घायलों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने कहा- आपसी रंजिश में ऐसा हुआ
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, जिसमें एक पक्ष द्वारा तेजाब फेंकने और दूसरे द्वारा तलवार से हमला करने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में आधिकारिक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal