Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी तेजस्वी यादव लगातार लोगों को लुभाने के लिए चुनावी गानों को लॉन्च कर रहे हैं. आज उनका एक और नया वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया गया है. इस गाने के बोल ‘काम के नेता बा भैया काम के नेता’ है.
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब बस कुछ समय बाकि है. नवंबर में मतदान किया जाएगा. जीत के लिए सभी पार्टियां लगातार लोगों से मिल रही है, संबोधन कर रही है और अलग-अलग प्रयासों से जनता को लुभा रही है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव संभाले बैठे हैं. पार्टी ने बुधवार को एक नया इलेक्शन एंथम लॉन्च किया है. इस वीडियो सॉन्ग में बिहार की जनता और तेजस्वी यादन की झलकियां है. गाने का नाम काम के नेता बा भैया काम के नेता है.

बिहार की जनता को लुभाएगा नया सॉन्ग
आरजेडी का नया वीडियो सॉन्ग जनता को लुभाने वाला है. इस वीडियो में आम जनमानस दिखाई दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें लिखा है कि तेजस्वी बिहार की प्रगति की छवि. गाने के बोल काम के नेता से सीधा
जुबान के पक्के
पार्टी का नया एंथम जुबान के पक्का जैसी लाइनें भी है. इन लाइनों से मतलब है कि पार्टी बाकि दलों की तुलना में अपनी जुबान पर पक्की है और अपने बयानों से और वादों से पीछे नहीं हटेगी. जनता के बेटा यानी तेजस्वी यादव को बिहार का बेटा बताया गया है. नई वीडियो में आपको जनता के साथ संबोधन और रैलियों के नजारे भी दिखाई देंगे.इशारा गरीब लोगों पर है. इसका मतलब होता है कि आरजेडी गरीबों के काम आएंगे और उनके लिए अच्छी योजनाएं लाएंगे.
इससे पहले कितने गाने हुए रिलीज?
तेजस्वी यादव ने 16 सितंबर को भी एक गाना लॉन्च किया था, जो युवाओं को समर्पित था. इस गाने का नाम ‘आई-आई-आई RJD… आई’ था. इस गाने के जरिए युवा वोटर्स को पार्टी का समर्थन लेने की कोशिश की गई थी. 19 सितंबर को भी पार्टी ने बिहार यात्रा नाम का एक गाना रिलीज किया था.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal