‘बिग बॉस 19’ का रोमांच इस हफ्ते अपने चरम पर है। सलमान खान के शो में 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन में रखा गया है, और इनमें से एक को शो छोड़ना होगा। इस बार नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स हैं: अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी।
नीलम गिरी इस हफ्ते नॉमिनेट हो चुकी हैं, बावजूद इसके कि उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। वहीं, नेहल चुडासमा भी सीक्रेट रूम से बाहर आते ही फिर से नॉमिनेट हो चुकी हैं।
कौन है सुरक्षित?
अशनूर कौर का खेल लगातार अच्छा चल रहा है। उनके घर में एक्टिव रहने और झगड़ों व रिश्तों के कारण उनकी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। इस वजह से इस हफ्ते अशनूर के शो से बाहर होने की संभावना बेहद कम है।
प्रणीत मोरे का गेम उतना स्ट्रॉन्ग नहीं है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी पांचवें हफ्ते में टॉप 5 में रही थी। इस वजह से दर्शकों के वोट उन्हें बचा सकते हैं, फिर भी उनके सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी हुई है।
बॉटम 3 में कंटेस्टेंट्स
अमाल मलिक का गेम दर्शकों और सेलेब्स के बीच नेगेटिव इमेज बनता जा रहा है। उनकी पॉपुलैरिटी रैंकिंग भी नीचे आ रही है। वहीं, जीशान कादरी अपने मास्टरमाइंड गेम की वजह से लोगों के दिल जीत रहे हैं, बावजूद इसके कि उनकी फैन फॉलोइंग कम है। दोनों ही बॉटम 3 में हैं और एविक्शन के खतरे में हैं।
नीलम और नेहल का मुकाबला
कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल शो में सबसे ज्यादा मसाला जोड़ रही हैं। इसलिए मेकर्स इन दोनों को फिलहाल किसी भी कीमत पर बाहर नहीं होने देंगे। इस हफ्ते असली मुकाबला नीलम गिरी और नेहल चुडासमा के बीच होने वाला है। नेहल का बदला हुआ गेम उन्हें नीलम के सामने टिकने में मदद करेगा या नहीं, यह वीकेंड के वार पर ही तय होगा।
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ का रोमांच तब और बढ़ गया है जब सभी कंटेस्टेंट्स अपनी पॉपुलैरिटी और गेम को लेकर दर्शकों के सामने चुनौती पेश करेंगे।
निष्कर्ष:
इस हफ्ते कौन शो से बाहर होगा, यह पूरी तरह से दर्शकों के वोट और कंटेस्टेंट्स के गेम पर निर्भर करेगा। नीलम और नेहल के बीच सबसे ज्यादा टक्कर होने की संभावना है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal