Friday , December 5 2025

Bahraich: लहसुन बोवाई से इनकार पर 2 किशोरों की हत्या, परिवार समेत 4 की आग में मौत

बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, खेत में लहसुन की बोवाई करने से इनकार करने पर ग्रामीण विजय कुमार ने दो किशोरों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक किशोर सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश थे।

घटना के बाद विजय कुमार ने अपने परिवार के साथ आत्मघाती कदम उठाया। उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अपने घर को बंद कर आग लगा दी। आग की लपटों में विजय, उसकी पत्नी और दोनों बेटियां जिंदा जलकर मौत के घाट उतर गए। इसके साथ ही घर में बंद चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई।

घटना की भयावहता देख गांव के लोग चीख-पुकार करते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि आंगन में पड़े किशोरों के खून से लथपथ शव देखकर वे सहम गए। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहे।

पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल व्याप्त है। प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा सदमा और डर व्याप्त है।

इस घटना ने स्थानीय समाज में सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य की चिंता को फिर से उजागर कर दिया है। पुलिस ने मृतक किशोरों और परिवार के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कब्जा कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …