
आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं? कौन-सा फोन लें, क्यों लें, क्या मिलेगा, क्या 4K वीडियो वाला कैमरा मिलेगा, क्या बढ़िया टेलीफोटो जूम मिलेगा, क्या एआई फीचर्स मिलेंगे? यदि आप भी इन सब सवालों में उलझे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें आपको एक ऐसे स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़ने के लिए मिलेगा जिसमें आपके इन सभी सवालों का जवाब होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं OPPO Reno14 5G की। इस फोन को हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में उनके लिए पेश किया है जो कि कैमरा से लेकर लुक और परफॉरमेंस से लेकर बैटरी तक के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। OPPO Reno14 5G के साथ आपको 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर 3.5x टेलीफोटो जूम मिलता है। इसके अलावा OPPO Reno14 5G के साथ आपको एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ ड्यूरेबल डिजाइन मिलती है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि 40,000 रुपये की रेंज में OPPO Reno14 5G कैसे एक बेस्ट फोन है?
OPPO Reno14 5G Review: डिजाइन ऐसी कि सब पूछें- ये कौन-सा फोन है यार!
डिजाइन की बात करें तो यह फोन आपको दो कलर्स पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में मिलता है। पर्ल व्हाइट वेरियंट ग्रेडिएंट ऑरा डिजाइन के साथ आता है। कैमरा बंप बहुत ही कम नजर आता है। फॉरेस्ट ग्रीन वेरियंट इंडस्ट्री का पहला फोन है जो कि लुमिनस लूप डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा यह इंडस्ट्री का पहला फोन है जिसके साथ आपको वेलवेट फिनिश बैक पैनल मिलता है। इसके बैक पैनल पर रिफ्लेक्टिव कोटिंग है। OPPO Reno14 5G का वजन 187 ग्राम है और यह 7.42mm पतला है तो इसे एक स्लिम और हल्का फोन कहा जा सकता है। फोन की ग्रिपिंग अच्छी है और हाथ से फिसलता नहीं है। फोन के साथ एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है और IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग के साथ मिलती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal