Friday , December 5 2025

Best Phone Under 40000: बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश हुई खत्म, बवाल फोन है OPPO Reno14, यकीन ना हो तो पढ़ें रिव्यू

आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन कन्फ्यूज हैं? कौन-सा फोन लें, क्यों लें, क्या मिलेगा, क्या 4K वीडियो वाला कैमरा मिलेगा, क्या बढ़िया टेलीफोटो जूम मिलेगा, क्या एआई फीचर्स मिलेंगे? यदि आप भी इन सब सवालों में उलझे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें आपको एक ऐसे स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़ने के लिए मिलेगा जिसमें आपके इन सभी सवालों का जवाब होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं OPPO Reno14 5G की। इस फोन को हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में उनके लिए पेश किया है जो कि कैमरा से लेकर लुक और परफॉरमेंस से लेकर बैटरी तक के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। OPPO Reno14 5G के साथ आपको 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर 3.5x टेलीफोटो जूम मिलता है। इसके अलावा OPPO Reno14 5G के साथ आपको एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ ड्यूरेबल डिजाइन मिलती है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि 40,000 रुपये की रेंज में OPPO Reno14 5G कैसे एक बेस्ट फोन है?

OPPO Reno14 5G Review: डिजाइन ऐसी कि सब पूछें- ये कौन-सा फोन है यार!

डिजाइन की बात करें तो यह फोन आपको दो कलर्स पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में मिलता है। पर्ल व्हाइट वेरियंट ग्रेडिएंट ऑरा डिजाइन के साथ आता है। कैमरा बंप बहुत ही कम नजर आता है। फॉरेस्ट ग्रीन वेरियंट इंडस्ट्री का पहला फोन है जो कि लुमिनस लूप डिजाइन के साथ आता है। इसके अलावा यह इंडस्ट्री का पहला फोन है जिसके साथ आपको वेलवेट फिनिश बैक पैनल मिलता है। इसके बैक पैनल पर रिफ्लेक्टिव कोटिंग है। OPPO Reno14 5G का वजन 187 ग्राम है और यह 7.42mm पतला है तो इसे एक स्लिम और हल्का फोन कहा जा सकता है। फोन की ग्रिपिंग अच्छी है और हाथ से फिसलता नहीं है। फोन के साथ एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है और IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग  के साथ मिलती है।

तो चाहे बात ड्यूरेबलिटी को लेकर हो या फिर वाटर रेसिस्टेंट की, आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है। दोनों  वेरियंट के साथ स्पॉन्ज बायोनिक कूशन मिलता है और फ्रंट में Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है। USB को भी प्लेटिनम प्लेट के साथ सुरक्षित किया गया है। ओवरऑल रिव्यू के दौरान हमें फोन की डिजाइन पसंद आई। रिव्यू के दौरान कई लोगों ने फोन के बारे में पूछा भी कि यह कौन-सा फोन है, लुक तो जानदार है…

अब बात डिस्प्ले की करें तो डिस्प्ले की डिजाइन फ्लैट है तो टेंपर्ड ग्लास चेंज करने में दिक्कत नहीं होगी। फोन के साथ 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो कि 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो  के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 60/90/120Hz का डायनेमिक रिफ्रेश रेट मिलता है तो आप लो या हाई दोनों रिफ्रेश रेट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, इसलिए कड़ी धूप में भी परेशानी नहीं होती है। रिव्यू के दौरान वीडियो देखने और गेमिंग का अनुभव अच्छा रहा। डिस्प्ले काफी स्मूद है और टच भी फास्ट है। हाई रिफ्रेश रेट वाले गेम को फोन आसानी से हैंडल कर लेता है। फ्रेम ब्रेक नहीं होते हैं। सबसे खास बात यह है कि स्प्लैश टच भी मिलता है यानी आप गीले हाथ से भी फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ग्लव्स टच भी मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

OPPO Reno14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है, दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड,  तीसरा लेंस 50MP का टेलीफोटो (3.5x zoom) के साथ मिलता है। इसी के साथ 50MP का एक सेल्फी कैमरा है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है।टेलीफोटो लेंस के साथ 3.5x जूम मिलने का फायदा यह है कि आप दूर से भी बेहतरीन पोट्रेट क्लिक कर सकते हैं वो भी आईफोन के टॉप मॉडल के पोट्रेट की तरह। कैमरे के साथ मिलने वाले AI फीचर्स वाकई कमाल के हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …