बाराबंकी। मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने के साथ ही पुलिस ने भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस-प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले अभियुक्त/गैंगलीडर की चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 04 करोड़ 06 लाख 16 हजार 457 रुपये को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया.
थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग लीडर मो0 सहीम उर्फ कासिम पुत्र तसव्वर अली निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से स्वयं, अपनी पत्नी व अपने पुत्र के नाम भूमि/मकान का क्रय एवं बैंक खातों में अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की गई। उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया-
कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग चार करोड़ छः लाख सोलह हजार चार सौ सत्तावन रुपये)
1. ग्राम पनिहल थाना जैदपुर स्थित भूमि कीमत लगभग 59,50,000/- रुपये
2. ग्राम पनिहल थाना जैदपुर स्थित एचटीएम पब्लिक स्कूल कीमत लगभग 2,56,97,000/- रुपये
3. ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर स्थित भूमि कीमत लगभग 9,14,000/- रुपये
4. ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर स्थित भूमि कीमत लगभग 5,90,000/- रुपये
5. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर में स्थित दो मंजिला मकान कीमत लगभग 61,70,000/- रुपये
6. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर में स्थित एक मकान कीमत लगभग 12,54,000/- रुपये
7. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाता धारक मो0 सहीम के खाते में कुल 457.90/- रुपये
8. आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैदपुर खाता धारक मो0 सहीम के खाते में कुल 5,718.96/- रुपये
9. आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैदपुर एफडी खाता धारक मो0 सहीम के खाते में कुल 10,990/- रुपये
10. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा हरख खाता धारक मो0 सहीम के खाते में 1,081.40/- रुपये
11. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाता धारक मो0 सहीम की पत्नी के खाते में कुल 10,878.15/- रुपये
12. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाता धारक हाजी तसव्वर अली शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के खाते में कुल 12,331/- रुपये
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 82ए/2001 धारा 147/148/149/307/436/452/506 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मु0अ0सं0 257/2004 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0 207/2005 धारा 323/504/452/506/307 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0 22/2006 धारा 147/148/323/506 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0 899/2008 धारा 468/471/420/181/201 भादवि0 थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. मु0अ0सं0 573/2007 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
7. मु0अ0सं0 72/2021 धारा 352/353/336/504/188/34 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
8. मु0अ0सं0 119/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी