ग्रामीणों के अनुसार गांव शिवनाम की बिजली दो दिन से बाधित थी। शिकायत के बाद भी सुधार नही होने पर शुक्रवार देर शाम आक्रोश फैल गया।

भिलवल विद्युत उपकेंद्र के पैकौली फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित होने से आक्रोशित शिवनाम गांव के उपभोक्ताओं ने शुक्रवार रात करीब 11:00 बजे उपकेंद्र घेर लिया। लोग अंदर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
वहां मौजूद लाइनमैन कृष्ण कुमार की पिटाई करते हुए एक कर्मचारी अमरेश कुमार को टॉयलेट में बंद कर दिया। खबर पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात करीब 11:45 बजे जेई ने 10 नामजद 15 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, तोडफ़ोड़, रजिस्टर फाड़ने की शिकायत की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal