Friday , December 5 2025

बांकेबिहारी मंदिर में अव्यवस्था बरकरार: सुप्रीम कोर्ट कमेटी के आदेश कागज़ों तक सीमित, न भीड़ पर नियंत्रण न व्यवस्था में सुधार

वृंदावन।
धार्मिक नगरी वृंदावन का प्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर इन दिनों अव्यवस्थाओं का पर्याय बनता जा रहा है। भक्तों की भारी भीड़, संकरी गलियों में जाम और मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की जैसी स्थिति ने श्रद्धालुओं की आस्था की परीक्षा ले रखी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर्ड प्रबंधन कमेटी ने दर्शन व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए, लेकिन अधिकांश आदेश अमल में नहीं आ पाए हैं।

स्थानीय प्रशासन और सेवायतों की लापरवाही के चलते सुधार के सारे प्रयास कागजों तक सीमित होकर रह गए हैं।


कमेटी के कई आदेश धरे के धरे, मैदान में नहीं दिखा असर

हाईपावर्ड कमेटी के गठन के बाद से अब तक कई बैठकों का आयोजन किया गया। हर बैठक में पुराने नियमों की समीक्षा हुई और नई व्यवस्थाओं को लागू करने के निर्णय लिए गए।

  • वीआईपी पर्ची सिस्टम पर तत्काल रोक लगाई गई, क्योंकि इस पर जनता में सबसे अधिक नाराजगी थी।

  • मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन के निर्देश भी जारी हुए, लेकिन ये आज तक लागू नहीं हो सके।

  • भीड़ नियंत्रण के लिए रैलिंग लगाने के आदेश दिए गए थे, मगर अब तक छह लाइनों की रैलिंग तक नहीं लगाई जा सकी है।

  • यहां तक कि राजस्थान सिक्योरिटी एजेंसी को हटाकर रिटायर्ड सैनिकों की एजेंसी को लगाने की सिफारिश भी की गई थी, लेकिन इस दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


सेवायतों और श्रद्धालुओं ने उठाए सवाल

मंदिर में सेवा कार्य करने वाले सेवायत अब खुद कमेटी पर सवाल उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि “अगर आदेशों का पालन ही नहीं होना है, तो हर बार नए आदेश जारी करने का क्या औचित्य है?”
वहीं, श्रद्धालु भी निराश हैं। गाजियाबाद से दर्शन करने आए वरुण ने बताया — “नई कमेटी के गठन के बाद उम्मीद थी कि व्यवस्थाएं बेहतर होंगी, भीड़ पर नियंत्रण होगा, लेकिन यहां आकर देखा तो कुछ भी नहीं बदला। गलियों में फंसे रहना पड़ता है, मंदिर में भी धक्का-मुक्की से बचना मुश्किल है।”


आदेशों की अनदेखी पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोग और भक्त पूछ रहे हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बनी कमेटी अपने ही आदेशों को लागू नहीं कर पा रही, तो फिर इस पूरी कवायद का उद्देश्य क्या है?
मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, लेकिन भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं।


श्रद्धालुओं की अपील: “आस्था के केंद्र में व्यवस्था लौटे”

वृंदावन के लोग और देशभर से आने वाले श्रद्धालु अब यह मांग कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी और प्रशासन मिलकर जल्द से जल्द ठोस और व्यावहारिक कदम उठाएं, ताकि श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन सुचारु रूप से हो सकें और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …