बांदा: दीपावली से पहले सुरक्षा को लेकर बांदा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से करीब दो लाख रुपए कीमत का विस्फोटक पदार्थ, बारूद और पटाखा बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अवधेश वर्मा और मोनू सेन दीपावली के त्योहार से पहले अवैध पटाखों की आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। उन्हें मौके पर पकड़ने के बाद पुलिस ने पूरी फैक्ट्री में तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखा बनाने का उपकरण मिला।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। अब यह जांच की जा रही है कि उक्त विस्फोटक और बारूद किस स्रोत से आए और इस अवैध नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
कोतवाली देहात पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बांदा जिले में अवैध पटाखा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चेतावनी स्वरूप है। पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी अवैध पटाखा निर्माण या बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्योहार सुरक्षित ढंग से मनाया जा सके।
बाइट:
“हमने दीपावली से पहले एक बड़ी कार्रवाई की है। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद अब हम पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य त्योहार पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना या हानि को रोकना है।” — मेविश टॉक, सहायक पुलिस अधीक्षक, बांदा
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal