📍बांदा से बड़ी खबर
रिपोर्ट – DNN ब्यूरो, बांदा (उत्तर प्रदेश)
बांदा जिले से एक और बिजली विभाग से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिले के बबेरू विद्युत वितरण उपखंड में तैनात टीजी-2 कर्मचारी घनश्याम पर उपभोक्ताओं से लाखों रुपये वसूलने और रकम जमा किए बिना फरार होने का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक, घनश्याम पिछले दो महीने से ड्यूटी से गायब चल रहा था। विभाग ने जब रिकॉर्ड खंगाले तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ — कर्मचारी ने लगभग 14 लाख रुपये की उपभोक्ता बिल राशि वसूल की थी, जिसे उसने विभागीय खाते में जमा नहीं किया और फरार हो गया।
जैसे ही यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, विभाग में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घनश्याम को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
🎙️ बाइट — एजाज रसूल, एसडीओ बबेरू:
“कर्मचारी घनश्याम पिछले दो महीने से अनुपस्थित था, और उपभोक्ताओं से वसूली गई बिल राशि जमा नहीं की गई। मामले की जांच चल रही है, और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना के बाद से विभाग में अनुशासन और मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वसूली का ऑनलाइन रिकॉर्ड समय-समय पर जांचा जाता, तो इतनी बड़ी गड़बड़ी समय रहते पकड़ में आ सकती थी।
वहीं, विभागीय टीम अब मामले की पूरी जांच और फरार कर्मचारी की तलाश में जुटी है। अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस घोटाले में कोई अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal