Friday , December 5 2025

बांदा: बालू डंपर का कहर! स्कूटी सवार परिवार को रौंदा, 8 साल की बच्ची समेत 3 घायल; स्कूटी जलकर खाक

बांदा/अतर्रा। उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में अवैध बालू खनन से जुड़े तेज रफ्तार डंपरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर अतर्रा थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ बालू खदान जा रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी पर सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 8 साल की मासूम बच्ची समेत परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर के बाद स्कूटी में आग लग गई और वह मौके पर ही जलकर खाक हो गई।

क्या हुआ हादसा?

यह भयानक हादसा अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा गांव के पास घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, एक परिवार स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद डंपर चालक स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी और उनकी 8 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद स्कूटी में भीषण आग लग गई और वह धूं-धूं कर जल उठी।

फरार हुआ चालक, घायलों की हालत नाजुक

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके का फायदा उठाकर डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अतर्रा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी अतर्रा भेजा गया।

सीएचसी अतर्रा के डॉक्टरों ने तीनों घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मौके पर

हादसे की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम अतर्रा और सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार यादव समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द से जल्द फरार डंपर चालक को पकड़ने के निर्देश दिए।

बाइट:

क्षेत्राधिकारी अतर्रा, प्रवीण कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि, “तेरा गांव के पास एक डंपर और स्कूटी की टक्कर हुई है। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”

वहीं, पीड़ित के परिजनों ने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और खनन के कारण लगातार हो रहे हादसों पर नाराजगी व्यक्त की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल, पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। इस हादसे ने एक बार फिर बांदा में तेज रफ्तार बालू डंपरों की मनमानी और सड़क सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …