Friday , December 5 2025

बांदा में AHTU की कार्रवाई: महिला को बेचकर जबरन शादी कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बांदा जिले में मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने हरियाणा में महिला को खरीदकर जबरन शादी कराने वाले मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती मानव तस्करी की घटनाओं को रोकने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

मां और भाई ने ही 1.38 लाख रुपये में बेच दिया था—पीड़िता का बड़ा खुलासा

घटना तब सामने आई जब पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी मां और भाई ने ही पैसों के लालच में उसे 1,38,000 रुपये में बेच दिया। पीड़िता पहले से शादीशुदा थी, इसके बावजूद उसे जबरन हरियाणा ले जाकर एक व्यक्ति से शादी करा दी गई।
पीड़िता ने बताया कि पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट, दबाव और मानसिक प्रताड़ना की गई। हरियाणा पहुंचने पर उसे घर में बंद कर दिया गया और भागने की कोशिश करने पर उसका मोबाइल भी छीन लिया गया।

AHTU ने संज्ञान लेते ही दर्ज किया गंभीर मुकदमा

पीड़िता के बयान को गंभीरता से लेते हुए AHTU ने तुरंत मानव तस्करी और महिला उत्पीड़न के तहत कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद यूनिट ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दीं।

रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास से दबोचा गया आरोपी

कड़ी निगरानी और सर्विलांस के बाद टीम को सफलता मिली और मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास से मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
छापेमारी टीम के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार स्थान बदल रहा था, लेकिन पुलिस की रणनीति और त्वरित दबिशों ने उसे ज्यादा देर तक छुपने नहीं दिया।

मानव तस्करी गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी

AHTU अधिकारियों के अनुसार, मामले में शामिल अन्य सह-आरोपियों तथा पूरे मानव तस्करी नेटवर्क की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने बताया कि इस घटना में परिवार, बिचौलियों और खरीददार—तीनों पक्षों की भूमिका की अलग-अलग जांच की जा रही है।

AHTU का कड़ा संदेश—महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

सहायक पुलिस अधीक्षक मेविश टॉक ने बताया:
“महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कानून किसी भी हाल में बख्शेगा नहीं। मानव तस्करी संगठित अपराध है और इसमें शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता को सुरक्षित वातावरण में रखा गया है और उसे सभी आवश्यक कानूनी व मानसिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …