Friday , December 5 2025

Banda: 19 साल की युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा– “जीने की इच्छा नहीं रही”

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बबेरू थाना क्षेत्र के परास गांव में महज 19 साल की एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसने घटना को और रहस्यमयी बना दिया है।

घटना कैसे हुई?

यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। परास गांव निवासी शिखा देवी, पिता संतू खेंगर, उम्र करीब 19 वर्ष, अपने घर के दूसरे कच्चे खपरैल मकान में अकेली थी। परिजन खेतों में काम करने गए हुए थे। इसी बीच शिखा ने लकड़ी की धन्नी से रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।

जब मां खेत से घर लौटी और उसने अपनी बेटी को फांसी पर लटकता देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते गांव में मातम का माहौल बन गया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया की गई और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया गया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड नोट ने बढ़ाई हैरानी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका के दाहिने हाथ से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा था—
“मेरे मरने की कोई वजह नहीं है… बस जीने की इच्छा नहीं है… मुझे अभिषेक के पास ही जलाना।”

इस नोट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर 19 साल की मासूम सी दिखने वाली युवती के दिल में ऐसा दर्द कौन सा था, जिसने उसे जीने की इच्छा ही खत्म कर दी?

गांव में चर्चा और परिवार का हाल

घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप और भाई-बहनों की हालत बिगड़ गई है। वहीं, पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोई इसे मानसिक अवसाद से जोड़ रहा है, तो कोई किसी अनजानी कहानी की ओर इशारा कर रहा है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

मामले पर सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि—
“सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट मिला है, उसकी भी जांच की जा रही है। हर पहलू से मामले को खंगाला जा रहा है।”

सवाल अब भी बाकी

भले ही सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि उसके मरने की कोई वजह नहीं है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा कौन सा हालात रहा होगा जिसने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस दर्दनाक घटना ने समाज के सामने फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर क्यों आज की युवा पीढ़ी इतनी आसानी से हार मान लेती है?

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …