Friday , December 5 2025

नगरपालिका में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की बैठक सम्पन्न, अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश

बलरामपुर। नगर क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए नगरपालिका सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने की, जिसमें नगरपालिका के सभी सभासद, संबंधित अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

चेयरमैन ने कहा — “अभियान को युद्धस्तर पर चलाएं”

बैठक में चेयरमैन डॉ. धीरू ने सभी सभासदों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा—

“एक भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहने पाए। अगर कहीं नाम छूट रहा हो तो तुरंत उसे जोड़ा जाए। यह अभियान सिर्फ प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है।”

चेयरमैन ने बूथ स्तर पर होने वाले सत्यापन में तेज़ी लाने, घर-घर संपर्क बनाने और नए मतदाताओं के पंजीकरण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।


अपर जिलाधिकारी ज्योति राय ने कही सख्त बात — “कोई पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए”

कार्यक्रम में शामिल अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ज्योति राय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण अभियान को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाए। उन्होंने कहा—

“मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। पात्र नागरिकों का नाम छूटना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। इसलिए सभी टीमें सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर का सत्यापन पूरी जिम्मेदारी से हो।”

उन्होंने यह भी कहा कि फॉर्म-6, 7 और 8 के ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन समय पर अपडेट किए जाएं।


उपजिलाधिकारी हेमंत गुप्ता — “निर्धारित समय सीमा में पूरा हो सत्यापन”

बैठक में मौजूद एसडीएम हेमंत गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई समय सीमा के भीतर सभी सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिए जाएँ।
उन्होंने कहा कि टीमें तय शेड्यूल के अनुसार फील्ड में जाएं और जो भी विसंगतियां मिलें, उन्हें उसी दिन सुधारें।


नवयुवकों और महिलाओं पर विशेष ध्यान — नायब तहसीलदार अभिनव चौहान

कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अभिनव चौहान ने कहा कि इस बार अभियान का विशेष फोकस नए युवा मतदाताओं और पहली बार मतदान करने वाली महिलाओं पर है। उन्होंने कहा—

“18+ हुए युवाओं का नाम सबसे पहले जोड़ा जाए। साथ ही महिलाओं के नाम छूटने के मामले अक्सर सामने आते हैं, ऐसे में बूथ लेवल टीमें विशेष अभियान चलाएं।”

उन्होंने ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रोज़ाना प्रगति रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध कराएं।


सभासदों और कर्मचारियों ने दिया सहयोग का आश्वासन

बैठक के अंत में सभासदों ने अपने-अपने वार्ड में अभियान को तेज़ी से चलाने का भरोसा दिया। कर्मचारियों ने भी मतदाता सूची अपडेट करने के लिए फील्ड में जाकर काम करने का संकल्प लिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …