Friday , December 5 2025

बलरामपुर में सेवा पखवाड़ा की धूम, वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब

बलरामपुर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर जनपद में आज सेवा और समर्पण का अनूठा संदेश देने वाले भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पार्क में वृक्षारोपण से हुई, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और यह संकल्प लिया गया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण को सुरक्षित रखा जाएगा।

इसके बाद अटल भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। चिकित्सा टीम की मौजूदगी में हुए इस शिविर में बड़ी संख्या में यूनिट एकत्रित की गईं, जिससे ज़रूरतमंदों की जान बचाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत मौजूद रहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा और समर्पण भाव को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज को जोड़ने और जनभागीदारी की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और देश के विकास में योगदान दें।

इसके अलावा कार्यक्रम में जिले के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सेवा, अंत्योदय और जनभागीदारी की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

बलरामपुर में आयोजित इन कार्यक्रमों ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को यादगार बना दिया, वहीं दूसरी ओर समाज में सेवा और सहयोग की शक्ति का अद्भुत उदाहरण भी पेश किया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …