Friday , December 5 2025

बलरामपुर पुलिस ने सोलर प्लांट से बैट्री चोरी का किया खुलासा, छह अभियुक्त गिरफ्तार – पन्द्रह हजार रुपये कैश व स्कूल बस बरामद

बलरामपुर। रेहरा बाजार क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट से हुई बड़ी चोरी का बलरामपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह घटना टी पी रिन्यूएबल माइक्रोरिड लिमिटेड (टाटा पावर) प्लांट की है, जहां से चोरी की गई बैटरियों का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की बैट्रियां बेचने के बाद प्राप्त ₹15,220 नकद और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूल बस भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना से पहले पावर प्लांट की पूरी रैकी (निगरानी) की थी। इसके बाद उन्होंने संगठित तरीके से बैट्री चोरी की योजना बनाई और रात के अंधेरे में प्लांट में सेंध लगाकर बैटरियां उड़ा लीं। चोरी के बाद इन बैटरियों को एक कबाड़ी के माध्यम से बेच दिया गया था।

रेहरा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। बरामद स्कूल बस का उपयोग बैटरियां ढोने के लिए किया गया था, जिससे पुलिस को चोरी का सुराग मिला। पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि इस खुलासे से यह साफ हो गया है कि चोरी की योजना पेशेवर तरीके से बनाई गई थी। पुलिस टीम ने कम समय में सफलता प्राप्त कर रेहरा बाजार क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को तोड़ा है। सभी छह अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया है

इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बलरामपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की सख्त कार्यवाही से इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …