बलरामपुर जिले के चौक कला गांव के लोग अब रघसी नदी के लगातार कटान से जूझ रहे हैं। ज़िला मुख्यालय से लगभग 23 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव का हालात बेहद गंभीर है। ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन का आधा हिस्सा अब पूरी तरह नदी में समा चुका है, वहीं कई घरों पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बाढ़ खंड और जिला प्रशासन ने समय रहते नदी के किनारे मज़बूत बांध और सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं कराया। इसके चलते आज गांव का अस्तित्व ही संकट में दिखाई दे रहा है। कई परिवारों ने अपने घरों और बच्चों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उप ज़िलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां के हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बाढ़ खंड को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की टीम जल्द ही कटान प्रभावित इलाकों में सुरक्षा उपाय और राहत कार्य शुरू करने की तैयारी में जुटी हुई है।
वहीं, गांव के लोग अब भी अपने घरों और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द मदद नहीं पहुंचाता है, तो रघसी नदी का कटान गांव के कई हिस्सों को पूरी तरह निगल सकता है।
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि समय पर मजबूत सुरक्षा दीवार और बांध का निर्माण होता, तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।
जारी है खतरा, जरूरत है तुरंत कार्रवाई की – चौक कला गांव के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है और प्रशासन से अपेक्षा है कि जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएं ताकि गांव और उसके लोगों का अस्तित्व बचाया जा सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal