बलरामपुर। जनपद पुलिस ने नकली पान मसाला और तंबाकू के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस अवैध धंधे में शामिल बहराइच निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली पान मसाला, तंबाकू, केमिकल, रैपर और फैक्ट्री चलाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपी लंबे समय से इस कारोबार में सक्रिय था और बड़े पैमाने पर नकली कमला पसंद पान मसाला व तंबाकू बनाकर बाजार में सप्लाई करता था। फैक्ट्री में खुशबू वाले केमिकल और पैकिंग सामग्री भी मिली है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धंधा कितनी बड़े स्तर पर चल रहा था।
इससे पहले भी पुलिस ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। दोनों ही अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकली पान मसाला व तंबाकू न सिर्फ लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है बल्कि इससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं इस तरह की अवैध फैक्ट्रियां या गतिविधियां नजर आती हैं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal