Friday , December 5 2025

बलरामपुर: गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार – चोरी का सामान बरामद

बलरामपुर।
थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी गया सामान बरामद किया है, जिसमें चार ट्यूबलर बैटरियां, एक टैबलेट, एल्युमिनियम के भगौने, प्लेटें, स्टील कुकर, घरेलू गैस सिलिंडर और दो ई-रिक्शा शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। इस पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।

थाना प्रभारी गैंड़ास बुजुर्ग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद सभी सामान की पहचान पीड़ितों द्वारा कर ली गई है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को सराहना व्यक्त करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …