बलरामपुर: जिले में किसानों की परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बार किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती धान की खरीद और फसल खराब होने की है। एक तरफ जिले में पर्याप्त धान क्रय केंद्रों की कमी है, तो दूसरी ओर असमय बारिश ने कई किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

इसी समस्या को लेकर अब पूर्व सांसद प्रत्याशी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने जिले में अतिरिक्त धान क्रय केंद्र खोले जाने और फसल खराब होने वाले किसानों को मुआवज़ा दिलाने की मांग की है।
पूर्व प्रत्याशी का कहना है कि वर्तमान में संचालित धान क्रय केंद्रों की संख्या किसानों की संख्या के मुकाबले बेहद कम है। ऐसे में किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए लंबी कतारों में इंतज़ार करना पड़ रहा है। कई किसानों की फसल खुले में पड़ी-पड़ी खराब हो रही है।
उन्होंने बताया कि कई गांवों से किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें क्रय केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन और तौल में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, असमय बारिश से खेतों में कटाई के बाद रखे धान में नमी और सड़न बढ़ गई है, जिससे उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
पूर्व प्रत्याशी ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि क्षेत्रवार टीम गठित कर किसानों की वास्तविक स्थिति का सर्वे कराया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर मुआवज़ा मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार तुरंत कदम नहीं उठाती है, तो आंदोलनात्मक रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
किसानों ने भी पूर्व प्रत्याशी के कदम का समर्थन किया है और कहा है कि धान खरीद की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए। फिलहाल, जिला प्रशासन का कहना है कि जनसुनवाई पोर्टल पर आई शिकायत का संज्ञान लिया गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal