बलरामपुर:
जिले में पुरानी रंजिश के चलते हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बलरामपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते दिनों हुई थी जब पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोग एक व्यक्ति के घर में जबरन घुस आए और वहां मौजूद परिवारजनों के साथ मारपीट की। इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इसी मामले में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था का भरोसा मजबूत हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal