ब्रेकिंग न्यूज़ — बलरामपुर 🔴
पचपेड़वा ब्लॉक के ग्राम राजडेरवा थारू में विकास कार्यों को नई रफ्तार मिलती नजर आ रही है। जिले के डीएम विपिन कुमार जैन ने आज गांव पहुंचकर श्रमदान करते हुए बंधे पर खड़ंजा निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खुद फावड़ा उठाकर डीएम द्वारा किया गया यह श्रमदान ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का केंद्र बना।
बताया जा रहा है कि लंबे समय से बंधे पर आवागमन की समस्या बनी हुई थी, जिसके समाधान के लिए अब खड़ंजा निर्माण शुरू किया गया है। डीएम ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद भी किया। विशेष रूप से थारू जनजाति के लोगों से बात कर उन्होंने गांव को मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन सीमा क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और थारू समुदाय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
📶 सीमा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क होगा मजबूत
सीमावर्ती इलाकों में लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए अब बड़ा कदम उठाया गया है।
डीएम विपिन जैन ने जानकारी दी कि BSNL के 09 नए मोबाइल टावर जल्द ही सीमा क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे, जिससे लोगों को बेहतर नेटवर्क सुविधा मिलेगी। इन टावरों के लगने से स्थानीय लोगों, स्कूली विद्यार्थियों और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
🌊 चित्तौड़गढ़ बंधा बनेगा आकर्षक पर्यटन स्थल
सिर्फ बुनियादी सुविधाएं ही नहीं, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
डीएम ने घोषणा की कि चित्तौड़गढ़ बंधा को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके तहत—
-
जर्जर अवस्था में पड़े गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
-
बंधा क्षेत्र में पर्यटकों हेतु नाइट हाल्ट सुविधा विकसित की जाएगी।
-
प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करते हुए आकर्षक पाथवे और बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
इस विकास से स्थानीय रोजगार, पर्यटन गतिविधियों और आर्थिक संभावनाओं को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
👩🍳 महिलाएं चलाएंगी रेस्टोरेंट — मिलेगा रोजगार
डीएम ने यह भी बताया कि चित्तौड़गढ़ बंधा के पास विकसित होने वाले रेस्टोरेंट को महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलाया जाएगा।
इससे ग्रामीण महिलाओं को—
-
रोजगार
-
आर्थिक सशक्तिकरण
-
और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा अवसर मिलेगा।
📍 मौके पर मौजूद अधिकारी और ग्रामीणों में उत्साह
डीएम के श्रमदान और विकास घोषणाओं से लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार किसी डीएम ने खुद श्रमदान कर विकास कार्य की शुरुआत कराई, जो क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal