Sunday , December 14 2025

Child Safety Drive: बलरामपुर में मिशन शक्ति के तहत चला बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान

थाना AHTU बलरामपुर की टीम ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान, बाल श्रम और मानव तस्करी के खिलाफ दी सख्त चेतावनी

बलरामपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना AHTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) बलरामपुर की टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करना था।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ‘बचपन बचाओ’ और ‘बाल श्रम/भिक्षावृत्ति उन्मूलन’ के तहत दुकानदारों, होटल–ढाबा और वर्कशॉप संचालकों को जागरूक किया। टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान पर नाबालिग बच्चों से श्रम कराया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में ग्राम धमोली में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को बाल विवाह, मानव तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर जागरूक किया गया। चौपाल में मौजूद लोगों ने इन कुरीतियों के खिलाफ सामूहिक शपथ भी ली कि वे समाज में किसी भी प्रकार के बाल श्रम या तस्करी की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देंगे।

AHTU टीम ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना है। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे ऐसे मामलों में चुप न रहें, बल्कि प्रशासन को सूचित कर समाज से इन कुरीतियों को मिटाने में सहयोग करें।

Check Also

Pensioner Building Inspection: उरई में पेंशनर भवन निरीक्षण, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उरई: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पेंशनर भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उरई। रिपोर्ट …