गायब हुए थे बीते दिन, सुबह खोजबीन के दौरान तालाब में मिला शव — पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश।
जनपद बलरामपुर के हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकटवा खुर्द गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास स्थित तालाब में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। मृतक की पहचान लगभग 50 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई है, जो एक दिन पहले से रहस्यमय तरीके से लापता थे।
ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखा, तत्काल इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची हर्रैया थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और आवश्यक जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार राधेश्याम शनिवार दोपहर से ही घर से गायब थे, जिसके बाद परिवार ने थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह जब ग्रामीण खोजबीन कर रहे थे, तभी तालाब के किनारे उनका शव दिखाई दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पूरे गांव में शोक व दहशत का माहौल पसर गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राधेश्याम शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी प्रकार की रंजिश की जानकारी नहीं है। इसी वजह से ग्रामीण उनकी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत के कारण का निर्धारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से हो सकेगा।
हर्रैया थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है—क्या यह दुर्घटना है, आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है, इसे लेकर पुलिस तथ्य जुटाने में लगी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर जांच जारी रखे हुए है। घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और लोग प्रशासन से जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।
ANCHOR INTRO (एंकर इंट्रो):
बलरामपुर से इस वक्त बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का शव तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक पिछले चौबीस घंटे से लापता था और परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। आखिर कैसे मौत हुई—डूबने से या किसी और वजह से—ये बड़ा सवाल बना हुआ है।
चलिए देखते हैं ये ग्राउंड रिपोर्ट…
PKG / Ground Report (लेंथी संस्करण):
बलरामपुर के हर्रैया थाना क्षेत्र के बनकटवा खुर्द गांव में रविवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब गांव के बाहर स्थित तालाब में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो मृतक की पहचान 50 वर्षीय राधेश्याम के तौर पर हुई। जिसकी तलाश परिजन कल दोपहर से कर रहे थे।
परिजनों के अनुसार, राधेश्याम शनिवार दोपहर घर से निकले थे और देर शाम तक वापस नहीं लौटे। देर रात तक खोजबीन नाकाम रहने पर परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब किनारे कपड़े और चप्पलें देखीं, जिसके बाद गांव के युवाओं ने तालाब में झांककर देखा तो पानी में शव दिखाई दिया। देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना मिलते ही हर्रैया पुलिस मौके पर पहुँची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजन इस घटना को संदिग्ध मौत बता रहे हैं। उनका कहना है कि राधेश्याम का किसी से विवाद नहीं था, फिर अचानक उनकी मौत कैसे हो गई—यह समझ से परे है। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि राधेश्याम देर रात तालाब किनारे गए होंगे और पैर फिसलने से हादसा हो सकता है। वहीं अन्य लोग इस घटना को रहस्यमयी मानते हुए कोई और वजह होने की भी आशंका जता रहे हैं।
उधर, पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हर्रैया थाना पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि राधेश्याम की मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग राधेश्याम को शांत स्वभाव का व्यक्ति बताते हैं।
पुलिस टीम अब मृतक की मोबाइल लोकेशन, आखिरी गतिविधि, और तालाब के आसपास के हालात की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सैंपल भी एकत्र किए हैं।
फिलहाल पूरा मामला रहस्य से घिरा हुआ है। प्रशासन की जांच जारी है और ग्रामीणों की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal